ये है कोरोना वायरस के घातक होने की वजह

ये है कोरोना वायरस के घातक होने की वजह

सेहतराग टीम

मानव शरीर में कोरोना वायरस घातक क्यों हैं, इसकी नई वजह सामने आयी है। अमेरिकी वैज्ञानिकों के अनुसार स्पाइक प्रोटीन के पास एक विशेष क्षेत्र है जो उस प्रोटीन को शक्तिशाली बना देता है ताकि वह इंसानी कोशिका से मजबूती से बंधा रहे। वैसे अब तक मन जा रहा था कि वायरस की बाहरी संरचना के नुकीले या स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस के घातक होने के लिए जिम्मेदार हैं।

पढ़ें- कोरोना से ठीक होने बाद लोग हो रहे हैं मानसिक बीमारियों का शिकार

यह अध्ययन ऑनलाइन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन को अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि स्पाइक प्रोटीन के दस नैनोमीटर की दूरी पर एक विशेष क्षेत्र स्थित है जिसे ‘पॉजिटिविली चार्ज्ड साइट’ नाम दिया।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह क्षेत्र कोरोना वायरस की बाहरी नुकीली संरचना की इंसानी कोशिका के रिसेप्टर या ग्राही से जुड़ने की क्षमता को बढ़ाता है।  अगर इस क्षेत्र को ब्लॉक कर दिया जाए तो स्पाइक प्रोटीन की क्षमता घटेगी, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।

अन्य कारकों पर दिया जाए ध्यान

शोध में कहा गया है कि अब तक जो भी उपाय किए जा रहे हैं, वे कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन से जुड़े हैं। जबकि वायरस के घातक होने के पीछे पॉजिटिविली चार्ज्ड साइट जैसे अन्य कारक भी प्रमुख हैं, जिन पर ध्यान देते हुए इलाज किया जाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया ने रूसी वैक्सीन को लेकर कही ये जरूरी बात

भारत में रिकवरी रेट बढ़ा, आज 56 हजार से मरीज हुए ठीक, जानें देश का हर आंकड़ा

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।